बरेली : कांवड़ यात्रा निकालने पर अड़े लोग, भीड़ ने काटा बवाल

दैनिक भास्कर ब्यूरो

बरेली । जोगी नवादा में एक बार फिर माहौल गरमा गया हैं। प्रशासन ने अनुमति निरस्त कर दी है जिसके बाद कावड़ यात्रा निकालने के लिए लोग अड़े हुए हैं। इसकी सूचना मिलते ही फोर्स के साथ पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। कांवड़ यात्रा को लेकर फिर आक्रोश फैलता नज़र आ रहा हैं। चक महमूद से जोगी नवादा होकर 20 अगस्त को कांवड़ यात्रा निकालने की अनुमति दो दिन पहले रद्द कर दी गई है। इसे लेकर एक वर्ग में आक्रोश है। रविवार को फिर चक महमूद में भीड़ जुटी।

मौके पर पहुंचे पहुंची फ़ोर्स

महिलाओं और पुरुषों ने बिना अनुमति ही कांवड़ यात्रा निकालने की बात कही, जिससे हंगामे की स्थिति बन गई। जिसके बाद सूचना मिलते ही सीओ थर्ड आशीष प्रताप सिंह और बारादरी थाना प्रभारी हिमांशु निगम के साथ भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। उन्होंने स्थानीय लोगों को काफी समझाने की भी कोशिश की। पुलिस अधिकारी अलग अलग जगह भीड़ लगाए लोगों को समझा रहे हैं। कुछ बाहरी लोग भी यहां आकर बयानबाजी कर रहे थे। इन्हें पुलिस ने हटा दिया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें