लखनऊ । विधान सभा चुनाव परिणामों को लेकर रोचक, व्यंगात्मक, तल्ख और सुझावात्मक टिप्पणियों से आज सोशल मीडिया भी गुलजार है। सोशल मीडिया पर ज्यादातर टिप्पणी भारतीय जनता पार्टी नेताओं पर व्यंग्य कसते हुये की गयी है। फेसबुक पर राकेश ने लिखा है कि मुख्यमंत्री जी धार्मिक अनुष्ठानों से यूपी की तस्वीर बदलने वाली नहीं है। विभागों पर डंडा चलाइये।
भाजपा के एक कार्यकर्ता ने तल्ख टिप्पणी करते हुये लिखा है कि चार दिन के नेता जब कैबिनेट मिनिस्टर बनेंगे और सड़क पर संघर्ष करने वाले डीप फ्रीजर में डाले जायेंगे तो नतीजा यही आयेगा।शशिकान्त ने लिखा है कि नोटबन्दी और जीएसटी के बाद जीते लेकिन एससीएसटी ऐक्ट के बाद हारे। अभिषेक सिंह ने लिखा है कि अपना मूल छोड़कर अम्बेडकर बनने की हसरत आदमी को विश्वनाथ प्रताप बना देती है।
चुनाव के दौरान बजरंगबली पर आये बयान पर एक व्यक्ति ने फेसबुक पर लिखा है कि रावण ने भी बजरंगबली की जाति नहीं पूछी थी, सिर्फ जाति बताने की कोशिश की थी। उसका क्या हश्र हुआ था।
वही काम अब हुआ है, प्रसाद मिल गया। कई टिप्पणियां तो इतनी तल्ख हैं कि उनका जिक्र ही नहीं किया जा सकता।
ऐसे आने लगे सोशल मीडिया पर कमेंट्स एंड वीडियोस
https://twitter.com/rajatshams/status/1072382307011584000
https://twitter.com/Cj_Memes7/status/1072378894681018368
https://twitter.com/FranklinnnMJ/status/1072359534461620224
https://twitter.com/Dr_DeepDas/status/1072374653153357831
https://twitter.com/bleachsunny/status/1072385447391883264