सासनी में गंदगी व जलभराव की समस्या लोग परेशान

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस/सासनी। सरकार द्वारा स्वस्थ भारत स्वच्छ भारत के सपने को जनप्रतिनिधि एवं सरकारी नुमाइंदे पलीता लगा रहे है। सरकार द्वारा विकास के लिए आने वाला धन अब जनप्रतिनिधियों के जेबखर्च का साधन बन कर रह गया है। जिससे विकास न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडता है। सासनी में आशा नगर से गाँव बिजाहरी को जोड़ने वाला सम्पर्क मार्ग पर आस्ताने के सामने हो रहे जल भराव व गंदगी के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
यहां से जाने वाला रास्ता बडी मस्जिद अलाउद्दीन हसन शाह बिलाली के दरगाह की ओर भी जाती है, जहाँ से रोजाना सैकड़ों अकीदतमंद व राहगीरो तथा अन्य लोगों का आवागमन होने के बावजूद इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया है। यहां से गांव बिजाहरी जाने वालों को भारी परेशानी होती है। कई बार तो लोगों के कपड़े खराब होने से उनकी पवित्रता खत्म हो जाती है। मगर ग्राम प्रधान व जनप्रतिनिधि अभी तक इस समस्या का निदान नहीं कर सके है। परेशान होने के बाद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं किया गया है। यहाँ के लोगों ने सूफी सब्बीर अहमद के नेतृत्व में इस समस्या को तहसील दिवस में अधिकारियों के सामने रखने का मन बनाया है।
वहीं दूसरी ओर गांव विघैपुर में जल-भराव की समस्या को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी जलभराव की समस्या का समाधान नहीं किया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में आज अमृत सरोवर का शुभारंभ हुआ तो अधिकारियों की लाइन लग गई मगर किसी भी अधिकारी का सड़क या जलभराव की तरफ ध्यान नहीं गया, इसी बात को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने अफसरो कोे जगह- जगह पर भरे हुए पानी को भी दिखाया, अधिकारियों ने मौके पर जायजा लिया और जल्द से जल्द जलभराव की समस्या को दुरुस्त करने का आश्वासन भी दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक