सरकारी चिकित्सालय पर समय से नहीं पहुंच रहे डॉक्टर चिकित्सक के समय से न पहुंचने से लोग परेशान

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा। शेरगढ़ कस्बे में स्थित नव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरगढ़ पर समय से चिकित्सक नहीं पहुंचने की वजह से स्थानीय लोग काफी परेशान हैं। यहां उपचार कराने आने वाले लोगों को वापस लौटना पड रहा है। अस्पताल आए लालचंद ने बताया कि चिकित्सक 1ः15 बजे तक अस्पताल नहीं पहुंचे। नव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शेरगढ़ पर इस तरह की समस्या लगातार बनी रहती है।ं जिसकी वजह से हॉस्पिटल पर अपनी बीमारी का इलाज कराने के लिए आने वाले मरीज निराश होकर लौट जाते हैं। निजी चिकित्सक से इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं। गरीब मजदूर प्राइवेट डॉक्टर से इलाज कैसे करवाएं वहां पर महंगी दवाइयां दी जाती हैं, इसीलिए गरीब मजदूर सरकारी हॉस्पिटल पर इलाज करवाने के लिए जाता है। वर्जन डॉ. शैलेंद्र तोमर सीएचसी प्रभारी छाता यहां तैनात चिकित्सक के पिताजी की तबीयत खराब होने की वजह से वह एक दिन की छुट्टी लेकर पिताजी को दिखाने गए हैं। उन्हें अभी अस्थाई तौर पर शेरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र पर नियुक्त किया गया है कल उनका लेटर जारी करके उन्हें छह दिन के लिए नियुक्त कर दिया जाएगा और आगे कोई समस्या नहीं आयेगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन