गुणवत्तायुक्त वस्तु न मिले तो शिकायत दर्ज करा सकते हैं लोग : ईशा शर्माभारतीय मानक ब्यूरो की अधिकारी ने उपभोक्ताओं को अधिकारों के प्रति किया जागरूकबीआईएस के तत्वाधान में नवदीप संस्था ने किया आयोजन

दैनिक भास्कर
गुलावठी। भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की प्रोन्नत अधिकारी ईशा शर्मा ने उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा मांगी गई वस्तु गुणवत्ता के अनुरूप नहीं दी जाती है तो उसकी शिकायत उपभोक्ता फोरम, भारतीय मानक ब्यूरो के साथ यदि पुलिस में भी की जाती है, तो पुलिस स्तर पर धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा सकती है। गांव खुशहालपुर में बीआईएस के तत्वाधान में नवदीप संस्था द्वारा किए गए जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए ईशा शर्मा ने ये बाते कहीं।
उपभोक्ता मामले मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की नोएडा शाखा के तत्वाधान में राष्ट्रीय संगठन नवदीप सामाजिक विकास संस्था द्वारा गांव में उपभोक्ता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। ग्राम प्रधान के निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम को मुख्य वक्ता के रूप संबोधित करते हुए भारतीय मानक ब्यूरो की मानक प्रोन्नत अधिकारी ईशा शर्मा ने कहा कि बीआईएस उत्पादकों से वस्तु की गुणवत्ता सुनिश्चित कराने का काम करता है, परंतु उपभोक्ताओं को वस्तु की गुणवत्ता की पहचान करना तथा अपने अधिकारों की महत्वता को समझना भी अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित उपभोक्ताओं को आईएसआई मार्क, हॉलमार्क तथा इको-मार्क की महत्वता तथा उपयोगिता बताते हुए प्रमाणित वस्तु ही खरीदने व प्रयोग करने की अपील की। उन्होंने प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्यक्रम के विषय तथा उद्देश्यों पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला तथा कहा कि सभी आईएसआई मार्क तथा हॉलमार्क वस्तुओं को स्मार्टफोन पर बीआईएस केयर ऐप के माध्यम से जांचा भी जा सकता है। नवदीप संस्था के परियोजना संयोजक सचिन एन.वर्मा ने बताया कि हॉलमार्क यूनिक आईडी सोने के जेवर पर सरकार द्वारा आवंटित एक विशेष कोड के रूप में अंकित होकर उसकी शुद्धता को कैरेट के अनुसार प्रमाणित करता है। ऐसे जेवरों को देशभर में किसी भी प्रतिष्ठान पर बिना किसी कटौती के बेचा अथवा बदला जा सकता है। इसलिए सोने के जेवर खरीदते समय सभी उपभोक्ता कैरेट की अलग-अलग व्यवस्था को समझते हुए हॉलमार्क यूनिक आईडी द्वारा प्रमाणित जेवर ही खरीदें। कार्यक्रम अध्यक्ष के रूप में वीर सिंह दूहन के अलावा ग्राम प्रधान पति ओमपाल सिंह, सागर सिंह, देवीशरण शर्मा, हरेंद्र सिंह, नानक चंद, रिंकू चौधरी, ओमप्रकाश वर्मा, चेतन कौशिक, संजय मोदी, दीपक धनकड़, चमन सिंह, आनंद प्रकाश शर्मा, देवेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन ललित वर्मा ने किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक