भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। बिजली विभाग किसी बड़े हादसे के इंतजार में है क्योंकि कई घटना होने के बावजूद भी लोगों की समस्या का समाधान नहीं कराया जा रहा। क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय मंत्री विद्युत विभाग के उच्चाधिकारियों से गुहार लगाए जाने के बावजूद बिजली की लाइनों के कारण आए दिन हादसे हो रहे हैं। लोगों द्वारा लाइन हटाने की मांग लंबे समय से की जा रही है लेकिन उनकी अधिकारी मंत्री कोई सुनने को तैयार नहीं है । इस बारे में कॉलोनी वासियों ने थाने में तहरीर देकर जिम्मेदार अधिकारियों कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने वह कार्रवाई की मांग की है। फ्रेन्ड्स कॉलोनी, असालतनगर में 11000, के0वी0 की लाईन चारों से होकर गई है तथा लगभग पाँच-छः वर्षो से 440, के0वी0 विद्युत लाईन भी लगी कोई है इसकी शिकायत सम्बन्धित विद्युत विभाग के अधिकारियों तथा केंद्रीय राज्यमंत्री रिटायर्ड जनरल वी के सिंह को कई बार दी जा चुकी है। इस 11000, लाइन से कई बार गम्भीर रूप से हादसे हो चुके हैं। दिनांक 02.07.2021 ,में गली विकास, के मकान में कालेज का एक लड़का अनुपम मिश्रा ,गम्भीर रूप से झुलस गया था। घटना के एक माह बाद गली नं0 2 ,में 21.08.2021, को तार टूटने से कुत्ते की मौत और तार की चपेट में आने से बच्चे व महिला व कई पुरुष बाल-बाल बच गये, सूचना पुलिस को 112, नंबर पर दी जा चुकी थी फिर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। उसके बाद दिनांक 03.02.2023, विकास के मकान पर लैन्टर डालते समय एक मजदूर गम्भीर रूप से झुलस गया, उसे आई.टी. एस. हॉस्पिटल में कॉलोनीवासियों ने भर्ती कराया। इसके अतिरिक्त और मकानों में तारों से करन्ट जाने के कारण आग व भारी नुकसान पूर्व में हो चुके हैं। खम्भे जंग खाकर जर्जर हो चुके हैं व टूटते रहते हैं। उक्त 11000 ,के०वी० की विद्युत कॉलोनी के उपयोग में नहीं है। अतः जे०ई० एवं एस०डी०ओ० के विरुद्ध एफ.आई.आ कर उचित कार्यवाही की जाये। कॉलोनी वासियों ने बताया कि लाइनों के कारण हमेशा दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं ।लेकिन इतनी गंभीर शिकायतों को भी विभागीय अधिकारियों ने रद्दी की टोकरी में डाल दिया है जिसके कारण कभी भी बड़ी घटना हो सकती है।