लोगो को नहीं अपनी व अपनो की जान की परवाह ..

लॉक डाउन में मनमानी कर रहे लोगों को पुलिस ने समझाया कि सुधर जाओ…

कानपुर। कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने 15 शहरों में लॉक डाउन के आदेश दिए थे सुबह तक तो कानपुर की सड़कों पर सन्नाटा दिखा लेकिन जैसे जैसे दिन आगे बढ़ा उसके बाद लोग सड़कों पर निकलने लगे दुकानें खुलने लगी। जिसके बाद प्रशासन को भी मजबूरी में सख्ती से लॉक डाउन का पालन करवाना पड़ा। टाट मिल चौराहे पर सीओ केंट, सिटी मजिस्ट्रेट, थाना रेलबाजार, थाना फेथफुल गंज, इंटेलिजेंस ऑफीसर ने सघन चेकिंग अभियान चलाकर लोगो को जनता कर्फ्यू का पालन कराया।

वही थाना फजलगंज मैं लॉक डाउन आदेश तथा धारा 144 सीआरपीसी के उल्लंघन करने वाले 14 ब्यक्तियो के बिरूद्ध धारा 188 आईपीसी के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।

वही थाना नजीराबाद के इंस्पेक्टर मनोज रघुवंसी ने अपनी पुलिस फोर्स के साथ अपने क्षेत्र में गश्त की वही लोगो को समझाया कि वो अपने घरों में रहे।

संजीव दिक्सित कुछ लोगों ने पुलिस के निवेदन को आसानी से समझा तो वह सुधर गए और जो निवेदन को नहीं समझ रहे थे तो पुलिस ने उन्हें सख्ती से चालान और पाबंद करके समझाया की लॉक डाउन जनता के हित में है और उसे पालन करना ही पड़ेगा .