त्यूनी बाजार में जाम से हलकान जनता…

फाइल फोटो

त्यूनी। तहसील त्यूनी का एकमात्र बाजार गुतियाखाटल में आए दिन जाम से लोग बेहाल है। सबसे ज्यादा परेशानी व्यापारियों को हो रही है। आड़े तिरछे वाहन खड़ा करने को लेकर उनकी कई बार वाहन स्वामियों के साथ झड़प भी हो जाती है। शुक्रवार को जेपीआरआर मोटर मार्ग पर करीब आधा घंटे जाम लगने से यात्रियों को अपने गंतव्य स्थान पर समय से नहीं पहुंच पाए। हिमाचल प्रदेश के रविंद्र झाल्टा को रोहडू जाना था, लेकिन जाम के कारण वे समय पर नहीं पहुंच सके। स्थानीय निवासी ब्रिजेश, केवल पंवार, अरविंद पंवार का कहना है कि बस स्टैंड और छोटे वाहनों के लिए पार्किंग न होने से जाम लग जाता है। इन दिनों जौनसार बावर को त्यौहार सीजन है, जिसमें कथियान, डागूठा, भुट, रडू, हिमाचल प्रदेश साथ ही उत्तरकाशी आदि से वाहनों में लोग आ रहे हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से वाहनों की व्यवस्था को ठीक करने की मांग की। इस संबध में थानाध्यक्ष त्यूनी कृष्ण कुमार ने बताया कि बाजार में आड़े तिरछे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना