मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। सिकंदराबाद में विभिन्न स्थानों पर फायर स्टेशन की ओर से अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह मनाते हुए लोगों को आग लगने की परिस्थितियों में बचाब के उपाये बताते हुए जागरूक किया गया।
अग्निशमन सप्ताह 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक मनाया जाता है। शुक्रवार की दोपहर सिकंदराबाद फायर ब्रिगेड की टीम इंस्पेक्टर सुरेश चंद्र के नेतृत्व में दनकौर तिराहे पर पहुंची और अग्नि से बचाव के उपाय बताते हुए लोगों को जागरूक किया और उपाय लिखे हुए पंपलेट वितरित किए। इस दौरान अनाउंसमेंट के जरिए बिस्तर में लेट कर धूम्रपान नहीं करना, हुक्का पानी के पश्चात चिलम की आग को जलता नहीं छोड़ना,खेत खलियान में सिगरेट ,बीड़ी नहीं पीने व उसके टोटे को सुलगता हुआ नहीं छोड़ना आदि की संबंध में लोगों को जागरूक किया गया। इसके उपरांत दमकल की टीम नगर के नवीन अस्पताल पहुंची और वहां कर्मचारी आदि लोगों को भी अग्नि से बचाव के उपाय के संबंध में जानकारी दी
खबरें और भी हैं...
राहुल गांधी ने धारावी का नक्शा दिखा केंद्र सरकार को घेरा
बड़ी खबर, राजनीति
सिविल लाइन्स रोडवेज बस स्टैंड में रोडवेज कुलियों को अगले हफ्ते से दी जाएगी महाकुंभ के लिए विशेष ट्रेनिंग
उत्तरप्रदेश, महाकुंभ 2025