
- अखंड रामायण पाठ को खंडित करने के विरोध में पुलिस कमिश्नर को ज्ञापन दिया
प्रयागराज । पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर विश्व हिंदू परिषद के महानगर अध्यक्ष अजय गुप्ता के नेतृत्व में हलवाई समाज के लोगों ने हलवाई धर्मशाला में 24 फरवरी को अखंड रामायण पाठ को खंडित करने वालों के विरुद्ध कीडगंज पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं करने के विरोध में प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन शौपा गया। पुलिस कमिश्नर के प्रतिनिधि डीसीपी नीरज कुमार पांडे IPS ने ज्ञापन लेकर डीसीपी को शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कराने व कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है।
घटनाक्रम 24 फरवरी की सुबह नेता नगर कीडगंज में स्थित श्री कान्य कुब्ज वैस्य हलवाई धर्मशाला में अखंड रामायण का पाठ हो रहा था उसी समय 5:46 बजे नेता नगर किट गंज निवासी सुमन मुखर्जी उनकी बेटी बिपाशा मुखर्जी एवं उनकी पत्नी सुलेखा मुखर्जी द्वारा हलवाई धर्मशाला पर अचानक हमलावर होकर आ गए और अखंड रामायण पाठ खंडित कर दिया, आयोजकों एवं महिलाओं से मारपीट करने लगे। धर्मशाला में तोड़फोड़ करके स्पीकर आदि क्षतिग्रस्त कर दिया जबरन धर्मशाला में घुसकर।
अराजकता करने के विरोध में जब थाना अध्यक्ष किडगंज को सूचना दी गई तो पुलिस उस पर हीला हवाली कर रही है। यहां पर घटित घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हो गई है। ज्ञापन देने वाले प्रतिनिधिमंडल में अमरनाथ तिवारी, विपिन बिहारी लाल गुप्ता,अर्जुन लाल गुप्ता, आशीष गुप्ता, अनूप गुप्ता, पुरुषोत्तम गुप्ता, रंजीत कुमार गुप्ता, प्रदीप गुप्ता शिवम द्विवेदी अमित मिश्रा अजय गुप्ता श्याम बाबू गुप्ता सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।