सहारनपुर की जनता कों मिलेगा दवा इंडिया स्टोर कें माध्यम से लाभ / नगर विधायक

भास्कर समाचार सेवा

सहारनपुर। कोर्ट रोड स्थित दवा इडि‌या स्टोर का उद्‌घाटन सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के अध्यक्ष विवेक मनोचा एवं न्यूरो सर्जन डा रवि ठक्कर (प्रख्यात चिकित्सक) ने सयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर महानगर विधायक राजीव गुम्बर ने कहा कि दवा इंडिया की दवाएं स्वम् प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते तथा उत्कृष्ट है इस फार्मेसी की जैनरिक मेडिसिन के आउलैट का लाभ सहारनपुर की जनता कों मिलेगा।
इस अवसर पर मुख्य रूप से निवर्तमान मेयर संजीव वालिया सुरेन्द्र मोहन चावला ,अमजद अली मेनेजर वरिष्ठ पत्रकार व समाजसेवी सतीश कुमार आर्य, मौ जावेद, शहजाद चौधरी, कैंसर अली (काका) मेहताब, अमजद नीरज फार्मेसिस्ट आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...