स्थानीय विधायक से निजात चाहती हैं जनता: नित्यानन्द

मेहनौन विधानसभा के धानेपुर मे सपा कार्यालय का हुआ उदघाटन

धानेपुर गोंडा। मेहनौन विधानसभा में सपा कार्यालय धानेपुर का उद्घाटन आज विधायक प्रत्याशी श्रीमती नंदिता शुक्ला के देवर नित्यानंद शुक्ला उर्फ़ बब्लू भैया ने किया। शुक्ला ने बताया कि धानेपुर क्षेत्र के सपा कार्यकर्ता सभी लोग इतना संख्या में आए हैं कि विरोधियों का होश उड़ गया है क्षेत्र की जनता का सहयोग रहा छ: छ: बार जनता ने आशीर्वाद दिया है। विधायक बनाया है पिछली बार कुछ गड़बड़ हो गया था लेकिन इस बार जनता का प्रेम और विश्वास मुझे विधायक बनाएगी। वही विरोधियों पर तीखा प्रहार करते हुए बताएं कि जिस तरह से उनके कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न हुआ है शायद उनको कोई वोट करें पूरी जनता सपामय हो गई है।और यहां की सबसे बड़ी मुद्दा और समस्या बिजली पानी की स्थिति बहुत खराब है। बिना नाम लिए विरोधी पर तीखा प्रहार करते हुए नित्यानंद शुक्ला ने बताया कि क्षेत्र में अभी उनको पूरा पोलिंग स्टेशन तक पता नहीं होगा गौशाला का दैनिक  स्थिति बड़ी दयनीय है। जहां ना भूसा है ना पानी है पूरा व्यवस्था चौपट है। किसी भी लड़कों को अभी तक लैपटॉप नहीं दिया गया ।सारी जुमलेबाजी है धरातल पर कोई कार्य नहीं है। जनता इनको माफ नहीं करेगी। क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी है। छुट्टा जानवर की है । प्रधाान प्रतिनिधि कोलुहुुुआ घनश्याम दुबे  सपा नेता मनोज दास ,प्रधान प्रतिनिधि धुसवा डी के मिश्रा मदराहवा अजय सिंह सूरज तिवारी हकीमुल्लााह उर्फ मोटे प्रधान ननमुन्ना तिवाारी आदि हजारों की संख्याा में कार्यकर्ता मौजूूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक