
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। विश्व पृथ्वी दिवस पर एम०एस० इंटर कॉलिज के एन०सी०सी० कैडेट्स ने विद्यालय से लेकर राजकीय संयुक्त चिकित्सालय तकपर्यावरण-संरक्षण,जल-संरक्षण, व वृक्षारोपण के द्वारा पृथ्वी को हरा-भरा करने के लिए नागरिकों को झण्डे,पोस्टर, तख़्तियों और नारों के माध्यम से जागरूक किया। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में जगरूकता-रैली के पहुँचने पर कैप्टन अतुल कुमार गौतम ने बताया कि “विश्व पृथ्वी दिवस” को मनाने की शुरुआत अमेरिकी सीनेटर जेराल्ड नेल्सन ने 22 अप्रैल 1970 से की और वर्तमान में विश्व के लगभग 193 देश पृथ्वी दिवस के दिन इस पृथ्वी को बचाने के लिए पर्यावरण-संरक्षण, जल-संरक्षण और ऊर्जा-संरक्षण करने का प्रण लेते हैं। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय की महिला चिकित्साधिकारी डॉ० चैतन्या अशोक ने भी अपने जीवन में पर्यावरण-संरक्षण, जल-संरक्षण व नियमित स्वच्छता को अपनाने हेतु कैडेट्स व आम नागरिकों को प्रेरित किया। रैली का संचालन नक़वी, प्रशांत भरद्वाज,हेमन्त कुमार, नगेंद्रवीर सिंह,रामनिवास आदि शिक्षको ने सहयोग प्रदान किया।