जल्द ही लोगों को मिलेगी आवारा पशुओं से निजात

नगर पंचायत ने शासन को भेजा गौशाला बनवाने का प्रस्ताव
अमित शुक्ला 
हसनगंज, उन्नाव। नगर पंचायत मोहान में शासन से स्थाई गौशाला बनवाने के लिए एक करोड़ 65 लाख  का रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। अध्यक्ष व अधिशासी अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर लेखपाल के द्वारा भूमि का जायजा लिया। नगर में घूम रहे आवारा पशुओं से अब नगरवासियों को निजात मिलेगी।
मालूम हो कि नगर पंचायत मोहान के पकरा मोहल्ले में साढ़े चार बीघे सुरक्षित जमीन में जल्द स्थाई गौशाला बनवाने के लिए प्रस्ताव शासन को भेजने की कवायद तेजी से शुरू हो गई। नगर पंचायत अध्यक्ष हयात रसूल व अधिशाषी अधिकारी ने क्षेत्रीय लेखपाल चन्द्र जीत राम मौके पर पहुंचे और जमीन का मुआयना किया। अधिशाषी अधिकारी रुकमणी बिस्ट ने बताया कि एक करोड़ 65 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। अधिशाषी अधिकारी ने कहा कि गौशाला बनने के लिए लेखपाल को बुलाकर भी जगह का सर्वे कराया गया है जिसमे साढ़े चार बीघे में बनने वाला गौशाला में सबसे खास बात यह है कि पहले ही मवेशियों की छाव के लिए पेड़ लगे है।
जिससे मवेशियों को भीषण गर्मी व लू में जिन्दगी बचाने के लिए गौशाला बनने से काफी राहत मिलेगी। नगर पंचायत में आवारा घूम रहे मवेशियों को रहने के ठिकाना के लिए स्थाई गौशाला निर्माण पर स्वीकृति धन राशि एक करोड़ 65 लाख रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। इस मौके पर नगर अध्यक्ष हयात रसूल, ताजू, तामील, नदीम, वीरेंद्र कुमार, अमित, बब्लू सिंह आदि दर्जनो लोगों ने चिह्नित जमीन का जायजा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें