
- प्रदेश में अपराध के मामलों में कमी आई है, प्रदेश में अमन-चैन का वातावरण है – मुख्यमंत्री
- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के लाभार्थियों को 5 लाख की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र वितरित किये गये. मैनपुरी – मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर वर्चुअल संवाद के माध्यम से कहा कि आज उ.प्र. बीमारू राज्य की श्रेणी से उभरकर सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला प्रदेश है, नये भारत का नया उ.प्र. आज हर क्षेत्र में तेजी से विकास कर रहा है, आज ईंज आॅफ डूइंग की लिस्ट में भी यूपी नम्बर दो है।
उत्तर प्रदेश की आबादी सर्वाधिक थी, अर्थव्यवस्था और निवेश के मामले में प्रथम तीन स्थानों में नहीं थे, इतना ही नहीं प्रति व्यक्ति आय के मामले में भी प्रदेश की स्थिति ठीक नहीं थी। उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में निवेश अनुकूल वातावरण बनाने में पूरी तरह सफल रहा, देश में इज ऑफ डूईंग बिजनेस में प्रदेश दूसरे स्थान पर है। वर्ष 2015-16 में प्रदेश की अर्थव्यवस्था पांचवें-छठे स्थान पर थी वह अब दूसरी अर्थव्यवस्था के रूप में ऊभरी है और चार वर्ष के भीतर प्रति व्यक्ति आय भी दुगनी से अधिक बढ़ी है, रोजगार की संभावनाओं को भी बढ़ाया है।
उन्होने कहा कि 4 वर्ष पूर्व यूपी में केन्द्र की योजना को जगह नहीं दी जाती थी, अगर केन्द्र सरकार की योजनाओं को पुरानी सरकार लागू करती तो बड़ा परिवर्तन हो सकता था, हमारी सरकार ने इन्हें मिशन मोड़ में लागू किया, प्रधानमंत्री आवास योजना में यूपी नवंर वन है, हमारी सरकार ने किसानों के लिए लगातार काम किए हैं, किसानों को डेढ़ गुना तक एमएसपी दी गयी, प्रदेश में अपराध के मामलों में कमी आई है, अपराधियों के खिलाफ जीरो टाॅलरेंस की नीति अपनाई आज गुंडे या तो प्रदेश छोड़ गये हैं या जेल के अंदर हैं, प्रदेश में अमन-चैन का वातावरण है। उन्होने कहा कि पहले कुछ गांव ऐसे थे जहां प्रदेश सरकार की कोई योजना का लाभ नहीं मिला था, लेकिन हमारी सरकार ने इन सभी गांव वालों को सुविधाएं मुहैया करायीं, प्रदेश में केन्द्र के जल जीवन मिशन को तेजी से पूरा किया, जिससे गांव-गांव में पीने का शुद्ध पानी मिला, यूपी में कोई निवेश नहीं करना चाहता था लेकिन आज यूपी निवेश की पहली पंसद बना है।
सजीव प्रसारण के उपरांत अध्यक्ष माटीकलां बोर्ड, सदस्य विधान परिषद धर्मवीर प्रजापति, जिलाधिकारी महेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया आदि ने मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के 75 लाभार्थियों को 05-05 लाख रू. की आर्थिक सहायता के स्वीकृति पत्र वितरित किये इसके अतिरिक्त विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना, एक जनपद-एक उत्पाद, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, कृषि अनुदान स्वीकृति पत्र, विभिन्न प्रकार की पेंशन, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के स्वीकृति पत्र एवं दिव्यांगजनों को उपकरण वितरित किये। कलेक्ट्रेट प्रांगण मेें लोक निर्माण, समाज कल्याण, कृषि, बेसिक शिक्षा, माध्यमिक शिक्षा, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बाल विकास एवं पुष्टाहार, चिकित्सा एवं परिवार कल्याण, उद्योग, श्रम आदि विभागों द्वारा अपने-अपने विभाग की संचालित योनजाओं से सम्बन्धित लगाये गये स्टाॅल का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एलईडी स्क्रीन वाॅल, एलईडी वैन के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी बी.राम, उप जिलाधिकारी सदर ऋषिराज, उप निदेशक कृषि डीवी सिंह, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण अनिल कुमार, डीसीएनआरएलएम रंजीत सिंह आदि उपस्थित रहे।










