नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी का सिलसिला बदस्तूर जारी है. आज एक बार फिर पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है. पेट्रोल की कीमत 28 पैसे और डीजल 18 पैसे महंगा हुआ है. बढ़त के बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 81.91 पैसे रु/ली और डीजल 73.72 रु/ली पर पहुंच गया है. दिल्ली में कल पेट्रोल की कीमत 81 रुपये 63 पैसे और डीजल की कीमत 73 रुपये 54 पैसे थी.
आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल की कीमत 89.29 रु/ली और डीजल की कीमत 78.26 रु/ली पर पहुंच गई है. मुंबई में कल पेट्रोल की कीमत 89.01 रु/ली और डीजल की कीमत 78.07 रु/ली थी. देश में सबसे महंगा पेट्रोल महाराष्ट्र के परभणी में हैं. यहां पेट्रोल 91.04 रु/ली और डीजल 78.75 रु/ली की दर से बिक रहा है.
Petrol at Rs 81.91/litre (increase by Rs 0.28/litre) and diesel at Rs 73.72/litre (increase by Rs 0.18/litre) in Delhi. Petrol at Rs 89.29/litre (increase by Rs 0.28/litre) and diesel at Rs 78.26/litre (increase by Rs 0.19/litre) in Mumbai. pic.twitter.com/sTBpMOHzDC
— ANI (@ANI) September 16, 2018
कल प्रधानमंत्री ने की थी समीक्षा बैठक, नहीं मिली राहत
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को वित्त मंत्रालय के विभिन्न विभागों के कामकाज की समीक्षा की. इस बैठक में वित्त मंत्री अरुण जेटली सहित कई अधिकारी भी शामिल थे. इस बैठक के बाद वित्त मंत्री ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कमी के संकेतों से इनकार कर दिया. पेट्रोल-डीजल की कीमतों को कम किए जाने के सवाल के बाद उन्होंने कहा कि ये एक आंतरिक समीक्षा बैठक थी और इसमें ऐसे किसी विषय पर बात नहीं हुई.
मंत्री जी का अजीबोगरीब बयान
जनता पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों से परेशान है. देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 90 और डीजल 80 रुपये के पास पहुंच गया है. लेकिन आरपीआई प्रमुख और केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री रामदास आठावले कतई परेशान नहीं दिख रहे हैं. उल्टे जले पर नमक छिड़कने जैसी बात कह रहे हैं. आठवले ने कहा, ”मैं बढ़ती मंहगाई से परेशान नहीं हूं,क्योंकि मैं मंत्री हूं मुझे फ़ोकट में डीजल पेट्रोल मिलता है. हां जब मंत्री नही रंहूंगा तो परेशान हुंगा.” हालांकि आठवले ने ये जरूर कहा कि उनकी सरकार महंगाई कम करने पर गंभीरता से विचार कर रही है.