राहत का सिक्सर: लगातार सातवें दिन घटी तेल कीमतें, जानिए आज इतनी हुईं कम

Petrol, diesel Price decreases

नई दिल्ली: कच्चे तेल के दाम घटने के कारण पेट्रोल और डीजल के दाम लगातार घट रहे हैं। बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार सातवें दिन कटौती हुई। दिल्ली और मुंबई समेत अधिकतर जगह पेट्रोल और डीजल के दाम घट गए। पिछले कई दिनों से इनके दाम में लगातार बढ़ोतरी हो रही थी।

दिल्ली में पेट्रोल का भाव 9 पैसे घट गया। दिल्ली में पेट्रोल का भाव 81.34 रुपए प्रति लीटर से घटकर 81.25 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। वहीं मुंबई में भी इसके भाव में कटौती हुई। मुंबई में 1 लीटर पेट्रोल का भाव 86.81 रुपए से घटकर 86.73 रुपए हो गया। मुंबई में पेट्रोल का भाव 8 पैसे प्रति लीटर घटा।

बुधवार को डीजल के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ। दिल्ली में डीजल का भाव 74.85 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। वहीं मुंबई में इसका भाव कल के ही 78.46 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर रहा। पिछले 7 दिन में पेट्रोल के भाव में 1.58 रुपए प्रति लीटर की कटौती हो चुकी है। 17 अक्टूबर को पेट्रोल के दिल्ली में भाव 82.83 रुपए था। वहीं इस तारीख को डीजल के भाव 75.69 रुपए था। इसमें 84 पैसे की कटौती हुई है।

सरकार ने 4 अक्टूबर को जनता को राहत देने के लिए पेट्रोल और डीजल के दाम में 2.5 रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इसमें 1.5 रुपए एक्साइज ड्यूटी में कटौती की गई थी। इसके अलावा कटौती का 1 रुपए खुद तेल कंपनियों से वहन करने के लिए कहा गया था। ब्रेंट क्रूड के दाम लगातार घट रहे हैं। आज इसका भाव 76 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर आ गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें