पीलीभीत : नगर पंचायत की बोर्ड बैठक में पेश हुआ 11 करोड़ का बजट

दैनिक भास्कर ब्यूरो

न्यूरिया-पीलीभीत। नगर पंचायत में बोर्ड की बैठक चेयरमैन की अध्यक्षता संपन्न हुई। बैठक में मौजूद 11 सभासदों ने वार्डों में बेहतर साफ सफाई पर ज्यादा जोर देने की बात कही, खराब सड़कों व नाली बनवाने का प्रस्ताव रखा गया। चेयरमैन रिहाना बेगम ने बैठक में 11.81 करोड़ की आय और 10.43 करोड़ के अनुमानित व्यय का बजट का बोर्ड के सामने प्रस्ताव रखा, इसके अलावा 10 महत्वपूर्ण कार्यों के प्रस्ताव बोर्ड की बैठक में सर्वसम्मति से पास हुए है। नगर में साफ सफाई व्यवस्था को दुरुस्त रखने, कूड़ा उठाने के लिए रिक्सा-ठेली व उपकरणों खरीदने और बिजली के पोलों पर एलईडी लाइट लगवाने का भी प्रस्ताव शामिल है।

विकास कार्यों को मिलने रफ्तार, नये सिरे से होंने नगर पंचायत में काम

छोटे बड़े नालों की तली झाड़ सफाई कराने के प्रति माह व्यय बिलों का भुगतान करने व दो दर्जन से अधिक सड़कों के निर्माण पौधारोपण करने सहित 10 अहम प्रस्ताव पर सहमति बनी। चेयरमैन रिहाना बेगम ने बैठक में सभासदों को आश्वासन दिया कि कस्बे की चरमराई हुई व्यवस्थाओं को सुधारने में थोड़ा वक्त लगेगा, मगर व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगी। नगर की जनता से किए गए वायदों को पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास होंगे। बैठक में ईओ हरिपाल गंगवार, मुख्य लेखागार दयासागार, लिपिक मोहम्मद यासीन, चेयरमैन पति सभासद जुल्फिकार अहमद उर्फ गुड्डू केके, सभासद मोहम्मद कमर, सभासद अजर जिलानी, सभासद अलीम अहमद, अजहरी सभासद, मोहम्मद आमिस उर्फ रिकी पोंटिंग, सभासद मोहम्मद अजीम, सभासद शकील अहमद, सभासद सहनाज, सभासद शमां, सभासद इकबाल, अहमद सभासद, मुकेश राठौर मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें