
[ प्रतीकात्मक चित्र ]
दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। छोटा पशुओं के लिए गौशालाओं में संरक्षित करने का काम किया जा रहा है। जिलेभर में संचालित 16 गौशालाओं में 115 पशुओं को संरक्षित किया गया है।
ग्राम पंचायत और नगर पालिका में संचालित हो रही 16 गौशालाओं में पशुपालन विभाग ने 115 पशुओं को संरक्षित किया है। इसके अलावा जिले भर के पशुपालकों में से 2756 को भुगतान राशि भेजी गई। पशुपालन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक घरों में पशुपालन कर रहे 2756 लोगों के बैंक खाते में सहायता राशि भेजी गई है।
सीवीओ डॉ अरविंद कुमार ने बताया कि करीब 75 लख रुपए की धनराशि भेज दी गई है और शेष भुगतान के लिए पत्रावली तैयार है। शीघ्र ही पशुपालकों को जून के बाद का भुगतान भी भेज दिया जाएगा।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X