दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 2 तहसीलों के वादों का निस्तारण लोक अदालत में हुआ। लोक अदालत में अधिक से अधिक मामलों के निस्तारण पर विचार विमर्श हुआ, इसके साथ ही न्यायिक अधिकारियों ने जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। जिला जज जितेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर एन0आई0एक्ट से संबंधित मामलों के निस्तारण में विचार विमर्श किया गया।
आपको बता दें कि इसके साथ ही उन्होंने न्यायिक अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। 12 अगस्त को पूरनपुर और बीसलपुर के मामलों में से 747 वाद नियत कर 23 का निस्तारण हुआ। इसके साथ ही समझौता राशि में 1715000 रूपये जमा हुए हैं। इसमें लंबित चल रहे मामलों को निस्तारण करने के निर्देश दिए गए हैं।