पीलीभीत : जेल में लगे 30 CCTV कैमरों का संपर्क शासन से टूटा

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। शासन से जेल की निगरानी को 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते करीब एक पखवाड़े से शासन से संपर्क टूटा हुआ है। सीसीटीवी कैमरा में आई खराबी को लेकर जेल प्रशासन की ओर से संबंधित अधिकारियों को पत्राचार किया गया है। जिला कारागार में 12 बैरक की शासन से देखरेख और निगरानी को लेकर हाई क्वालिटी के 30 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। लेकिन तकनीकी खराबी के चलते इन कमरों का शासन से संपर्क टूट गया है।

करीब 15 दिन से खराब है राउटर

हालांकि जिला कारागार में होने वाली हर गतिविधि को यह कैमरे कैद कर रहे हैं, लेकिन शासन से हो रही निगरानी में राउटर खराब होने से समस्या उत्पन्न हुई है। राउटर खराब होने के बाद जिला कारागार प्रशासन की ओर से संबंधित अधिकारियों को पत्राचार के माध्यम से तकनीकी खराबी के बारे में अवगत कराया गया है। इस संबंध में डिप्टी जेलर राघवेंद्र वर्मा ने बताया कि जिओ के नेटवर्क से कैमरे संचालित हो रहे हैं और कारागार की सभी गतिविधियां सुरक्षित है। लेकिन राउटर खराब होने पर शासन से हो रही निगरानी में दिक्कत हुई है। पत्राचार के माध्यम से अधिकारियों को अवगत कराया गया है और व्यवस्था दुरुस्त होगी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें