पीलीभीत : खाद्य सुरक्षा विभाग की सैंपलिंग में 5 नमूने फेल, दी चेतावनी

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

पीलीभीत। खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से चलाए जा रहे मंडल स्तर के अभियान में पीलीभीत पहुंची परीक्षण वैन ने तीसरे दिन 28 खाद्य वस्तुओं के नमूने भरे। मौके पर परीक्षण के दौरान पांच सैंपल फेल होने पर दुकानदार को चेतावनी दी गई।

खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से चल रहे मंडल स्तरीय अभियान में तीन दिवसीय प्रशिक्षण को पीलीभीत पहुंची वैन ने शुक्रवार को बरहा गांव में 28 आइटमों के सैंपल लेकर जांच की। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम को लेकर दुकानदारों में खलबली मची रही। इस दौरान व्यापारियों को जागरुक करते हुए खाद्य सुरक्षा अधिकारी तेज बहादुर सिंह ने जानकारी देकर बताया कि सैंपल लेना कार्रवाई नहीं है, स्वास्थ्य के प्रति लोगों को जागरूक करना है।

इसके साथ ही दुकानदारों को खान- पान की वस्तुओं में मिलावत आदि न करने की हिदायत दी गई। मौके पर जांच में मिर्च पाउडर, सोन पापड़ी और बूंदी के लड्डू का सैंपल फेल होने पर खाद्य सामग्री को नष्ट कराया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम में मुख्य रूप से तेज बहादुर सिंह खाद्य सुरक्षा अधिकारी, शांतनु कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें