पीलीभीत : जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस

पीलीभीत। जनपद में 75 वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। राष्ट्रीय पर्व पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण करने के साथ राष्ट्रगान संविधान की प्रस्तावना का संकल्प दिलाया।

पुलिस लाइन में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित भव्य परेड में पहुंचे प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख का स्वागत किया गया, उनको सलामी देने के साथ ही गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम आयोजित हुए। गांधी सभागार में आयोजित गोष्ठी में जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने संबोधन में कहा, संविधान ने हमें राजनैतिक, आर्थिक एवं सामाजिक समानता प्रदान की है।

हम सभी देश वासियों को विषमताओं एवं कमियों को दूर करते हुए अच्छे राष्ट्र का निर्माण करने में अपना योगदान देकर बिना भेदभाव के अपने कर्तव्यों का ईमानदारी के साथ निर्वाहन करना चाहिए, जो दायित्व हमारे संविधान निर्माताओं ने हमें सौंपा है उसका निर्वाहन राष्ट्रीय हित में करना जरूरी है।

इसके साथ ही डीएम ने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अन्तर्गत कृषक को ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूली बच्चों को प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निपुण विद्यार्थी भी सम्मानित हुए और जिलाधिकारी ने बाल्टन क्लब के पदाधिकारियों के साथ ध्वजारोहण किया। उधर पुलिस लाइन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को और राजपत्रित अधिकारियों को सम्मानित किया गया। जिले के प्रभारी मंत्री बलदेव सिंह औलख ने पुलिस लाइन में पहुंचकर ध्वजारोहण व परेड/समारोह में सलामी ली। 

पुलिस अधीक्षक अतुल शर्मा ने पुलिसकर्मियों को देश की आजादी और एकता की रक्षा करने व उसे मजबूत बनाने में योगदान करने के लिए शपथ दिलाई। ग्राम प्रहरियों को अपने थाना क्षेत्र में निगरानी एवं अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करने वाले को साइकिल प्रदान की गई। पुलिस पेंशनर्स को पुलिस विभाग में अपना अमूल्य योगदान देने के फलस्वरूप शॉल वितरित किये। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनपद न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार सिन्हा, जिलाध्यक्ष संजीव प्रताप सिंह, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार, अपर जिलाधिकारी रामसिंह गौतम, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें