
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। घुंघचाई धान की रोपाई करने जा रही युवती को सिरफिरे युवक ने गोली मार दी, गोली लगने से युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके बाद युवक ने अपने घर पहुंचकर खुद भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। सूचना पर पहुंची घुंघचाई पुलिस ने आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी। एसपी ने मौका मुआयना किया है और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये है। थाना घुंघचाई क्षेत्र के गांव ज्ञानपुर महोलिया में मंगलवार सुबह एक युवक द्वारा युवती की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को गोली से उड़ा लिया, पहले मर्डर और फिर खुदकुशी से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
करीब सात बजे ज्ञानपुर महोलिया की रहने वाली 18 वर्षीय अर्चना वर्मा अपनी सहेली हिना के साथ धान की रोपाई के लिए खेत पर जा रही थी। घर से होकर गुजर रहे रास्ते में घात लगाए बैठे हत्यारोपी युवक मंजीत यादव ने युवती अर्चना वर्मा को बिना कुछ कहे सीने में गोली दाग दी, गोली लगने से युवती की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
धान रोपाई को जा रही थी युवती, मौत का फरिश्ता बनकार पहुंचा युवक
गोली चलने की आवाज से गांव में हड़कंप मच गया। गांव के लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही युवक ने अपने घर में घुस कर खुद को गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची घुंघचाई पुलिस ने अधिकारियों को जानकारी दी। सूचना पर एएसपी अनिल कुमार यादव, पूरनपुर सीओ सुनील दत्त समेत कई थानो की फोर्स मौके पर पहुंच गई। कुछ ही देर में फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एसपी अतुल शर्मा ने मौका मुआयना किया, दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। गांव में चर्चा है कि युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।
दोनों में अनबन के बाद आरोपी युवक ने युवती की हत्या करने की ठान ली। लेकिन दोनों मृतकों के परिजन प्रेम प्रसंग की बात से साफ इंकार कर रहे हैं। पुलिस ने घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा व दो खोखा कारतूस बरामद किया है।
इंसेट बयान- अतुल शर्मा, एसपी पीलीभीत। घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया है, पुलिस गहनता से जांच पड़ताल कर रही है। गांव मेें पुलिस फोर्स तैनात है और शवों को पीएम के लिए भेजा गया है।