बिलसंडा/पूरनपुर/पीलीभीत। हाथरस में भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने गए एक परिवार की खुशियां उजड़ गई। हादसा के दौरान बेटी की मौत हुई हैं जबकि उसकी माँ घायल है।
भोले बाबा के सत्संग में अचानक मची भगदड़ से हुए हादसे में थाना बिलसंडा क्षेत्र के गाँव चरखौला निवासी राजेंद्र प्रसाद व उनकी पत्नी ललिता देवी और 13 वर्षीय बेटी पायल भी सत्संग में शामिल होने गई थी ,जहां पायल की हादसे में मौके पर ही मौत हो गई हैं। वहीं ललिता देवी गंभीर रूप से घायल हो गई है।बेटी की मौत की खबर से सुनते ही घर में कोहराम मच गया।
परिवार के लोग पायल के शव को घर लाए और बुधवार उसका गाँव चरखौला में अन्तिम संस्कार किया गया। मृतक के परिवार के लोगों का रो रोकर बुरा हाल है। जनपद में एक दिन पहले महिला की मौत का मामला सामने आया था। जिसमें थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव बागर निवासी रामदेवी पत्नी रामदीन 50 वर्ष सहित चार लोग हाथरस में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने के लिए सोमवार को गए हुए थे।
मंगलवार को सत्संग में अचानक भगदड़ मच गई। जिसमें रामदेवी पत्नी रामदीन की दबकर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की जानकारी लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वहीं हादसे की जानकारी लगते ही सेहरामऊ एसओ रूपा विष्ट ने पुलिस फ़ोर्स के साथ मृतिका रामदेवी के गांव बागर पहुंचकर परिजनों से जानकारी जुटाई है। बांगर गांव निवासी ग्राम प्रधानपुत्र अतुल सिंह ने बताया कि उनके गांव से चार लोग हाथरस में आयोजित भोले बाबा के सत्संग में शामिल होने गए थे। एक महिला रामदेवी की मौत हुई है। अन्य लोग सुरक्षित है।