पीलीभीत: भूसा भरने गए किसान को सांड ने मार डाला

दियोरिया कलां, पीलीभीत। सड़कों पर घूम रहे आवारा गौवंश से ग्रामीणों को छुटकारा मिलना मुश्किल हो गया है। शनिवार को एक किसान की मौत सांड के हमले में हो गई। मौत के बाद कोहराम मचा हुआ है।

कोतवाली क्षेत्र के गांव मनपुरा निवासी किसान रामपाल पुत्र आशाराम बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव गजरौला अमेड़ी नदी के पुल के पास बने सरदार सुखदेव सिंह के झाले पर सुबह भूसा भर रहे थे, साथ ही सुखदेव सिंह और उनका बेटा सहित तीन लोग मौके पर मौजूद थे। हमलावर सांड को अपनी ओर आता देखकर सड़क की ओर भागे तो हमलावर सांड ने उनका पीछा किया, सांड को देखकर तीनों लोग सड़क के किनारे खाई में कूद गए। उधर हमलावर सांड भी खाई में उतर गया और रामपाल को हमलावर सांड ने घेर लिया। सांड ने पटक पटक कर मौत के घाट उतार दिया, सांड के हमले से रामपाल को बचाने के दौरान सुखदेव सिंह भी सांड के हमले से मामूली घायल हुए हैं।

दो लोगों के बचाने के बाद भी सांड ने रामपाल को तब तक नहीं छोड़ा जब तक  मार नहीं दिया, घटना की सूचना मिलते ही ढकिया रंजीत, सखिया, गजरौला के तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंचे तब तक हमलावर सांड को भगाया गया।

इसके बाद  दियोरिया कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सलमान अली पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम को जिला मुख्यालय भेज दिया है। रामपाल की मौत पर परिवार के लोग भी रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए। सुबह भी सांड ने बल्देवपुर निवासी मुन्ना लाल को भी घर से बाहर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिनको इलाज के लिए बरेली निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतक रामपाल की मौत के बाद पत्नी राम बेटी और उनके बेटे अमरपाल, नरेन्द्र, मुकेश का रो- रोकर बुराहाल है।

इंसेट – पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा भी मौके पर पहुंचे

किसान रामपाल की मौत के बाद पूर्व राज्यमंत्री राम सरन वर्मा मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को हमलावर सांड को जल्द पकड़वाने का आश्वासन दिया। हमले के बाद ग्रामीणों में भारी गुस्सा देखा गया। ग्रामीणों का कहना है कि अगर जल्द ही इस हमलावर सांड को नहीं पकड़ा गया तो किसी निर्दोष की जान जा सकती है बीसलपुर आने जाने वालों का आवागमन लगातार रहता है और हमलावर सांड गजरौला अमेड़ी नदी के आसपास अपना डेरा जमाए हुए हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक