
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। पूरनपुर एक गांव में युवती के साथ चार लोगो ने दुष्कर्म किया। पीड़ित ने एसपी से की शिकायत की है। थाना बंडा क्षेत्र के गांव निवासी युवती ने मंगलवार एसपी अतुल शर्मा को दिए शिकायती पत्र में बताया कि घुंघचाई थाना क्षेत्र के गांव निवासी युवक का उसके गांव में आना था। युवक ने उसको प्रेम जाल में फंसाकर उसको 28 जुलाई 2023 को बहला फुसलाकर अपने घर भगा लाया। उसके साथ तीन दिन तक शारीरिक संबंध बनाता रहा। उसके बाद उसको घर से भगा दिया।
वहीं पीड़ित युवती युवक के गांव के ही कुछ लोगों से मिली और न्याय की गुहार लगाई। इस दौरान उक्त लोग युवती को एकांत जगह पर ले गए, उसके साथ तीनों लोगों ने बारी-बारी से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित युवती ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने दो माह में शादी कराने का झांसा दिया। अब सभी लोग अपनी बात से मुकर गए।
बता दें कि पीड़ित युवती ने इस संबंध में पुलिस से शिकायत की पर आरोपियों पर कार्रवाई नहीं हो सकी। पीड़ित युवती ने एसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।