दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। जिला जज के निर्देश पर अपर सत्र न्यायाधीश ने न्यायिक अधिकारियों के साथ बैठक की, उन्होंने न्यायिक मामलों में विचाराधीन मुकदमों के निस्तारण पर जरूरी दिशा निर्देश दिए। जनपद न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जितेंद्र कुमार सिन्हा के निर्देश पर सचिन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं अपर जिला जज सुनील कुमार ने विश्राम कक्ष में न्यायिक अधिकारियों के साथ मीडिया कर्मियों की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित की, इस दौरान अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत गीता सिंह की मौजूदगी में विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए गए कि लंबित मामलों के मुकदमों को शीघ्र निस्तारण कराया जाए।
इसके साथ ही किस विभाग में कितने मुकदमे लंबित है उनके बारे में जानकारी की गई। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ने न्यायिक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि लोक अदालत का व्यापक प्रचार प्रसार भी जरूर करें। जिससे मुकदमों से संबंधित वादकारियों को लोक अदालत का लाभ पहुंचाया जा सके। न्यायिक बैठक में मुख्य रूप से उदय नारायण एक्सईएन लोकनिर्माण, जिला प्रोबेशन अधिकारी प्रगति गुप्ता, मृणाल सिंह जिला मनरेगा अधिकारी, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सत्येंद्र सिंह एवं न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।