दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। बुधवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में अपर जिलाधिकारी न्यायिक की अध्यक्षता में पत्रकारों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका, विषय पर विचार गोष्ठी में वरिष्ठ मीडिया कर्मियों ने विचार व्यक्त किए और प्रेस की स्वतंत्रता को बनाए रखने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा की।
राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर हुई विचार गोष्ठी
गांधी सभागार में आयोजित राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर विचार गोष्ठी में शामिल हुए पत्रकारों में राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका पर चर्चा की और अन्य पहलुओं पर भी विचार व्यक्त किए। आयोजन की अध्यक्षता कर रहे एडीएम न्यायिक सूरज यादव ने कहा कि मीडिया की भूमिका देश और समाज हित में रही है। उन्होंने कहा प्रेस संस्थान और संगठनों को पत्रकारिता के क्षेत्र में गुणवत्ता के लिए आवश्यक नियम बनाने की जरूरत है। एडीएम न्यायिक का साथ दे रहे सिटी मजिस्ट्रेट डॉ राजेश कुमार ने कहा कि आजादी से लेकर और समाज के बदले परिवेश में मीडिया कर्मियों का अहम योगदान होता है, इसको शब्दों में आकलन नहीं किया जा सकता।
विचार गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला सूचना अधिकारी विपिन कुमार, वरिष्ठ पत्रकार नसीम अहमद, मंसूर अहमद शम्सी, रामनरेश शर्मा, सुशील शुक्ला, अजय गुप्ता, अनूप शुक्ला, तारिक नैयर, सुधीर दीक्षित, अंकित मिश्रा, विक्रांत शर्मा, अमित कुमार, कुलदीप कल्प, सौरभ पांडे, प्रांजल गुप्ता, विमल प्रजापति, विनय यादव, डॉ इसरार, जावेद शेख आदि मौजूद रहे।