पीलीभीत : मॉर्निंग वॉक से लौट रहे शिक्षक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

पीलीभीत। बिलसंडा मॉर्निंगवॉक से लौट रहे रिटायर्ड टीचर को हाईवे पर एंबुलेंस ने जोरदार टक्कर मार दी। उसके बाद में दुस्साहसिक ढंग से उनको एंबुलेंस में डालकर भाग गया। ग्रामीणों की घेराबंदी पर 18 किलोमीटर दूर दूसरे जिले में बंडा में ग्रामीणों ने एंबुलेंस को पकड़ लिया। पुलिस ने एंबुलेंस को कब्जे में लिया है। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। बिलसंडा थाना क्षेत्र के गाँव पिपरगना के रहने वाले रिटायर शिक्षक दर्शन सिंह 65 बेसिक शिक्षा विभाग से रिटायर हुए हैं। ब्लॉक के पड़ोस में ही उन्होंने अपनी फर्नीचर की एक छोटी सी दुकान खोली है। मंगलवार सुबह वो मॉर्निंग वाक करके वापस लौट रहे थे।

ब्लॉक के पड़ोस में पंजाब नंबर की एक एंबुलेंस ने उनको टक्कर मार दी। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद कुछ लोग मौके पर आए तो एंबुलेंस चालक और उस पर बैठे लोगों ने उनसे धक्का मुक्की करते हुए घायल शिक्षक को एंबुलेंस में डाल लिया और लेकर भाग गए। लोगों को हादसे की जानकारी लगी तो एंबुलेंस की घेराबंदी शुरू की गई। बंडा में शिक्षक के बड़े बेटे संजय ने लोगों के साथ रोड जाम कर एंबुलेंस को रोक लिया। मौके पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने शव और एंबुलेंस को कब्जे में लिया है। इस घटना से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें