
दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। घर से नहाने के लिए नदी में गए एक किशोर की डूबकर मौत हो गई। हादसे के दौरान किसी तरह गांव के लोगों ने किशोर को बाहर निकाला। हॉस्पिटल में उसे मृत घोषित कर दिया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र के पकड़िया मोहल्ला का रहने वाला 14 वर्षीय किशोर हिमांशु कुमार देवहा नदी में नहाने के लिए गया था। किशोर की अचानक गहरे पानी में चले जाने के बाद डूब कर मौत हो गई। आनन-फानन में लोगों ने किशोर को बाहर निकालकर हॉस्पिटल में भर्ती कराया। लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया है। इसके बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।