पीलीभीत: माला नदी पर पुल निर्माण से लोगों में दौड़ी खुशी की लहर

दियोरिया कलां, पीलीभीत। माला नदी पर रपटा पुल के बराबर में नए पुल का निर्माण शुरू हो गया है। नए पुल निर्माण को लेकर लोगों में खुशी का माहौल है।

विधायक विवेक वर्मा के अथक प्रयासों से खरगापुर माला नदी पर नये पुल निर्माण की स्वीकृति मिली और निर्माण कार्य शुरू हो गया। कार्यदाई संस्था के प्रतिनिधि ने बताया कि इस पुल का निर्माण लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए की लागत से कराया जा रहा है। निर्माण कार्य करीब डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद बारिश के दिनों में बरखेड़ा जाने वाले राहगीरों का सफर बाधित नहीं होगा। इससे पहले बारिश के दिनों में रपटा पुल पर पानी बहने से आवागमन पूरी तरह बंद हो जाता था।

ग्रामीणों को बरखेड़ा जाने के लिए पांच किलोमीटर का लंबा चक्कर लगा कर जाना पड़ता था। ग्रामीणों द्वारा समय-समय पर नये पुल की मांग स्थानीय जनप्रतिनिधियों से की जा रही थी। आखिरकार ग्रामीणों की मेहनत रंग लाई और बीसलपुर विधायक विवेक वर्मा ने शासन से खरगापुर माला नदी पर नये पुल की स्वीकृति दिलाकर निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया। निर्माण कार्य शुरू हो जाने के बाद गांव वालों में खुशी देखी जा रही हैं।

गांव दियोराजपुर निवासी डॉ प्रेमशंकर मौर्य ने बताया पुल निर्माण की मांग काफी समय से पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा से की गई थी जिसे उनके पुत्र वर्तमान विधायक विवेक वर्मा ने पूरा किया है। साधन सहकारी समिति दियोराजपुर के अध्यक्ष नन्हे लाल मौर्य का कहना है कि नये पुल के निर्माण में पूर्व मंत्री रामसरन वर्मा की अहम भूमिका रही वह बधाई के पात्र हैं। ग्राम पंचायत गाजना सिधारपुर के बाबूराम ने बताया कि रपटा पुल की जगह पर नये पुल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है यह बड़ी खुशी की बात है। इसका श्रय विधायक विवेक वर्मा को जाता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें