पीलीभीत : भ्रष्टाचार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया विरोध प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कचहरी परिसर में धरना दिया गया। साथ ही राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन भेजा गया है। सीएजी रिपोर्ट में केंद्र सरकार पर सड़क निर्माण से लेकर आयुष्मान योजना और अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी निर्माण में भारी हेराफेरी करने का आरोप है। केंद्र सरकार पर प्रकरण में जांच और दोषियों पर कार्रवाई न करने का आरोप लगाकर प्रदर्शन किया गया। एक्सप्रेसवे का प्रोजेक्ट 18 करोड रुपए प्रति किलोमीटर की लागत के हिसाब से बनाना था, लेकिन मोदी सरकार ने 18 करोड़ रुपए प्रति किलोमीटर में बनने वाली सड़क को 250 करोड रुपए प्रति किलोमीटर कर दिया गया।

इसी तरह भारत माला प्रोजेक्ट में पूरे देश में 75000 किलोमीटर की सड़क बननी थी। जिसमें सड़क की 15 करोड प्रति किलोमीटर थी, लेकिन सरकार ने उसे बढ़ाकर लगभग 30 करोड़ प्रति किलोमीटर कर दिया। करीब 75000 किलोमीटर की सड़क में लगभग 11 लाख करोड़ का घोटाले का आरोप है। सीएजी रिपोर्ट के अनुसार रामनगरी में अयोध्या डेवलपमेंट अथॉरिटी में ब्लैक लिस्टेड ठेकेदारों को बिना टेंडर ठेका देकर के 19 करोड़ 73 लाख का घोटाला हुआ। इतना ही नहीं आयुष्मान भारत योजना के नाम पर मध्यप्रदेश में 400 लोगों का इलाज चल रहा है जो पहले ही मृत हैं।

आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही हैं। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा, जिला महासचिव अधिवक्ता संजय कुमार, एडवोकेट ओमप्रकाश शास्त्री, शकील अहमद, अशोक सिंह, डॉ मजूमदार, शीशपाल, नन्हेलाल, करन सिंह, वहीद , देबदत्त मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें