पीलीभीत : आम आदमी पार्टी का सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। आप कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर सरकार के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी महिला अधिवक्ता सुनीता गंगवार ने कहा कि भाजपा के अनुषांगिक संगठन बन सांसद संजय सिंह की आवाज को दबाने की मंशा से ईडी का छापा डालवा रही है। जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने कहा कि भाजपा ईडी, सीबीआई के कंधों का सहारा लेकर आप को परेशान कर रही है, लेकिन आप के हर विधायक, सांसद और नेता आंदोलन से निकलकर आये है।

आप डरने वाले नहीं। उन्होंने कहा पीलीभीत के किसानों को टाईगर रिजर्व के आदमखोरों के पेट भरने का चारा समझ लिया है, आधी अधूरी व्यवस्था वाले टाइगर रिजर्व में बाघों ने 50 से अधिक किसानों को मौत के घाट उतार दिया है। इस दौश्रान जिला महासचिव एड० संजय कुमार, ओबीसी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष रामचन्द्र प्रजापति, पंचायत प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष विनोद भारती, विधानसभा अध्यक्ष पीलीभीत एड० ओमप्रकाश, पंकज, रामसिंह, सोमपाल, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट