पीलीभीत : कॉन्बेक्स मिरर लगाने की मांग को लेकर AAP ने किया धरना

पीलीभीत। आम आदमी पार्टी ने कलीनगर तिराहे के चौड़ीकरण एवं कॉन्बेक्स मिरर लगाने की मांग को लेकर धरना दिया। साथ ही डीएम को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा गया हैं। आप की जिला प्रभारी अधिवक्ता सुनीता गंगवार व जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा के नेतृत्व में धरना दिया गया। जिलाध्यक्ष अमित मिश्रा ने बताया कि कलीनगर तिराहे से छोटे, बड़े वाहनों की आवाजाही लगी रहती है और कलीनगर तहसील होने पर गोमती उदगम स्थल, बायफरकेशन, शारदा सागर डाम के लिए सैकड़ों पर्यटक गुजरते है। इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया।

तिराहे पर झाड़ियां और गहरे गड्ढों के होने से आये दिन दुर्घटनाएं हो जाती है , कई बड़े वाहन भी फिसलकर पलट चुके हैं। आम आदमी पार्टी मांग कर रही हैं कि कलीनगर तिराहे के चौड़ीकरण व कॉन्बेक्स मिरर को अतिशीघ्र काम शुरू किया जाये। कार्य शुरू नही हुआ तो आम आदमी पार्टी दोबारा धरना प्रदर्शन करेगी। कार्यक्रम में जिला महासचिव एड० संजय कुमार, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा अशोक, पूरनपुर विधानसभा प्रभारी वनबारी लाल भारती, अरबाज, सिराज, रविंद, गुरु, बंटी हरदयाल, वहीद, अरविंद यादव, इंद्रजीत आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें