दैनिक भास्कर ब्यूरो
पूरनपुर/पीलीभीत। पुलिस ने इंडो नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती गांव में खुलेआम असलाह लेकर घूम रहे अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर चालान भेजा है। हजारा थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि एसपी अतुल शर्मा के निर्देश पर शांति व्यवस्था और वांछित अभियुक्तों की तलाश में अभियान चलाया जा रहा है।
इस दौरान थाना क्षेत्र के इंडो नेपाल बॉर्डर के सीमावर्ती गांव में कंबोजनगर चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार, कांस्टेबल जोगिंदर सिंह गश्त पर थे। मुखबिर की सूचना पर गुरमुख सिंह पुत्र कुंदन सिंह को दबोच लिया गया है। तलाशी के दौरान नाजायज असलाह बरामद करके आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करके चालान भेजकर न्यायालय में पेश किया गया है।