दैनिक भास्कर ब्यूरो,
पीलीभीत। विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत चंदोई का निरीक्षण करने पहुंचे डीपीआरओ ने दुकानदारों को गंदगी फैलाने पर सख्त हिदायत दी, उन्होंने कूड़ादान से बाहर गंदगी फैलाने पर दुकान मालिक के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करने की बात कही है।
ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर रहे डीपीआरओ सतीश कुमार विकासखंड मरौरी की ग्राम पंचायत चंदोई में पहुंच गए। औचक निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत गंदगी देखकर जिला पंचायत राज अधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की, इसके साथ ही दुकानदारों को भी हिदायत देकर कूड़ा कचरा न फैलाने को चेताया है।
डीपीआरओ सतीश कुमार ने पंचायत सचिव और ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकान स्वामी डस्टबिन न रखकर कूड़ा फैलाते है तो उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की कार्रवाई कराये। जिला पंचायत राज अधिकारी के सख्त तेवर देखकर ग्राम पंचायत में हड़कंप मचा रहा। इसके साथ ही सफाई कर्मचारी ममता को अनुपस्थित पाए जाने पर निलंबित कर दिया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X