पीलीभीत : अपर जिला जज ने किया कारागार का औचक निरीक्षण

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों पर अमल करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया, इस दौरान अफसरों में अफरा तफरी मची रही।

शुक्रवार को अपर जिला जज एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुनील कुमार ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने जेल के बंदियों को विधिक सहायता प्रदान करने के लिए रिपोर्ट मांगी है। जिला कारागार में आर्थिक रूप से कमजोर बंदियों के लिए निशुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराए जाने के लिए जोर दिया गया, इस दौरान गैंगस्टर के मुकदमे में निरुद्ध बंदी कुंदन लाल के मामले में जमानत होने पर भी रिहाई ना होने का मामला सामने आया और इसके बाद रिहाई के आदेश को त्रुटि रहित करते हुए आदेश को संशोधित कराया गया है। औचक निरीक्षण के दौरान अपर जिला सुनील कुमार के अलावा प्रभारी जेल अधीक्षक संजय राय, डिप्टी जेलर राघवेंद्र वर्मा, न्यायिक कर्मी सत्येंद्र सिंह मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें