दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा निर्देशों के अनुपालन में मंगलवार को जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश ने जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया, उन्होंने बंदियों से मिलकर समस्याओं को सुना और उनके निदान के लिए प्रभारी जेल अधीक्षक को दिशा निर्देश भी दिए हैं। जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार ने मंगलवार को करीब 11ः45 पर जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया।
कारागार में मौजूद बंदियों का हाल-चाल जाना। इसके साथ ही उन्होंने जमानत होने के बावजूद जेल में मौजूद बंदियों की रिहाई न होने पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को पत्राचार करने के लिए प्रभारी जेल अधीक्षक संजय रॉय को दिशा निर्देश दिए हैं।
जिला कारागार में बंदियों से मिलकर जाना हाल
निरीक्षण के दौरान जेल में मौजूद विवेक गंगवार पुत्र मूलचंद गंगवार ने अपर जिला जज सुनील कुमार को बताया कि बीसलपुर न्यायालय से तलबी नहीं आई है। इसके बाद बंदी की मदद के लिए बीसलपुर न्यायालय से संपर्क किया गया। जिला कारागार के निरीक्षण में महिला बैरक, किशोर बैरक आदि का भी जायजा लिया गया। औचक निरीक्षण के दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं जिला अपर सत्र न्यायाधीश सुनील कुमार, प्रभारी जेल अधीक्षक संजय रॉय, एडीआर से सतेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।