दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
पीलीभीत। रविवार को अपर जिलाधिकारी ने विकास क्षेत्र मरौरी के विद्यालयों में बनाए गए मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया और अव्यवस्थाएं होने पर जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं।
जिलेभर में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम के अंतर्गत अपर जिला अधिकारी राम सिंह गौतम ने विकासखंड मरौरी के उच्च प्राथमिक विद्यालय चंदोई में बूथ संख्या 194 से लेकर 96 का निरीक्षण किया। इसके बाद अपर जिलाधिकारी प्राथमिक विद्यालय बख्शपुर पहुंचे और बीएलओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तीसरी मॉडल प्राथमिक विद्यालय सिरसा के बूथ संख्या 198 का निरीक्षण किया गया, इसके बाद कंपोजिट स्कूल डाला में बूथ संख्या 215 का निरीक्षण करते हुए बूथ लेवल अधिकारी को नियमानुसार निर्देशित किया गया है।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X