पीलीभीत : अवैध वसूली के आदेश पर बीडीओ सहित चार को प्रतिकूल प्रविष्टि

दैनिक भास्कर ब्यूरो,

पीलीभीत। ग्राम पंचायत में प्रति घर से 50 की अवैध वसूली के मामले में शनिवार को भी कार्रवाई जारी रही, मुख्य विकास अधिकारी ने बीडीओ अमरिया समेत चार को नोटिस जारी करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

विकासखंड पूरनपुर से वायरल हुए अवैध वसूली के पत्र पर जिलाधिकारी के सख्त रवैया के बाद मुख्य विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कार्रवाई शुरू कर दी है। शनिवार को खंड विकास अधिकारी अमरिया संजय कुमार यादव को नोटिस जारी करते हुए प्रतिकूल प्रविष्टि दी गई। इसके अलावा सात दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया।

अवैध वसूली के मामले में विकासखंड बरखेड़ा के एडीओ पंचायत नजरुल हसन, बिलसंडा के हरिश्चंद्र भारतीय और पूरनपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत अजय कुमार देवल को समान नोटिस भेज कर जवाब तलब किया गया है। सीडीओ ने प्रतिकूल प्रविष्टि देने के साथ ही विभागीय कार्रवाई का अल्टीमेटम भी दिया है। एक साथ चारों ब्लॉक में नोटिस पत्र जारी होने से विभागीय खलबली मची हुई है।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक