दैनिक भास्कर ब्यूरो ,
बिलसंडा, पीलीभीत। बिजली का बिल जमा करने के नाम पर खुलेआम अवैध वसूली का बिलसंडा में खेल चल रहा है। जिम्मेदार अफसर उपभोक्ताओं से अतिरिक्त रुपए लेकर कम की रसीद देने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पूरे दिन हंगामा चलता रहा, पुलिस पहुंचने पर बमुश्किल मामला शांत कराया गया। उसके बाद भी तहरीर दी गई है।
कस्बा के एक कनेक्शन धारक से अधिक रुपए लेकर कम रुपए की रसीद दी गई ,इतना ही नहीं एक उपभोक्ता से रुपए लेकर उसे रसीद भी नहीं दी गई और ना ही रुपए वापस दिए गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ, काफी समय तक हैंडिल पर बबाल होता रहा ,पुलिस के पहुँचने के बाद मामला शान्त हुआ। पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत स्थानीय पुलिस से की है। मोहल्ला रामनगर निवासी जुगेन्द्र यादव ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसका बिजली का बिल 57 हजार रुपए का बकाया था।
सरकार द्वारा इस समय बकाया बिलों पर छूट चल रही है ,जिस पर उन्होंने एसडीओ से अपना बिल छूट में निपटाने की बात कही। पीड़ित का कहना है कि एसडीओ ने उससे कहा कि बिल चालीस हजार रुपए में निपट जाएगा। पीड़ित का कहना है कि एसडीओ के कहने पर उनके ड्राइवर को चालीस हजार रुपए दे दिए। पीड़ित का आरोप है कि चालीस हजार रुपए देने के बाद भी उसे सिर्फ 28911 रुपए की ही रसीद दी गई जबकि उसने 40 हजार रुपए दिए, जिसका वीडियो भी उसके पास है।
इतना ही नहीं इसी तरह का एक दूसरा भी मामला सामने आया है, कस्बा के ही मोहल्ला मदन मोहन कालोनी निवासी अमित कुमार ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि उसका भी बिजली बिल 32 हजार रुपए बकाया था, जोकि 25 हजार रुपए में जमा करने की बात हुई और उससे 25 हजार रुपए ले लिए गए।
आरोप है कि रुपए लेने के बाद भी ना तो रसीद दी गई और ना ही उसके रुपए वापस किए गए है। गुरुवार को पूरे दिन हैंडिल पर हाई वोल्टेज ड्रमा चलता रहा।काफी लोग हैंडिल पर पहुँच गए, मौजूद भीड़ ड्राइवर को पकड़कर थाने ले जाने की बात करनी लगी, हंगमा की सूचना पर पहुँची पुलिस ने किसी तरह मामला शान्त कराया। जिम्मेदार अफसर पूरे मामला से पाला झड़ते दिखे।
बयान- एस के मधुकर अधीक्षण अभियंता
पूरा मामला संज्ञान में नहीं है, अगर इस तरह से अवैध वसूली की गई है तो जाँच कराकर कार्रवाई कराऊंगा।
बयान- अजय कुमार थानाध्यक्ष
हैडिल में विवाद की सूचना पर पुलिस मौके पर गई थी, जाँच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X