दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। घुंघचाई एक दिन पहले अवैध खनन के वाहन छोड़ने के बाद चर्चा में आये नायब तहसीदार ने फजीहत होने के बाद खनन माफियों पर रिपार्ट दर्ज करा दी है। इसके बाद हड़कम्प मचा हुआ है। थाना घुंघचाई क्षेत्र मे दिन रात अवैध खनन का कार्य जोरों पर चल रहा है। थाना क्षेत्र के दर्जनों गांव मे पिछले कई दिनों से कबीरपुर कासगंजा, कनपारा, दिलावरपुर, बलरामपुर, सिमराया, गोपालपुर माधौपुर समेत दर्जनों गांव में मिट्टी और रेत का खनन जेसीबी लगाकर धड़ल्ले से किया जाता है। पूर्व में हुई खनन की शिकायतों पर पहुंची राजस्व विभाग की टीम द्वारा पकड़े गए ट्रैक्टर ट्राली व जेसीबी को सांठगांठ कर छोड़ दिया था। जिससे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।
एक दिन पूर्व अवैध खनन के वाहने छोड़कर चर्चा में आये थे नायब तहसीलदार
शुक्रवार सुबह लगभग दो बजे कबीरपुर कासगंजा मे चल रहे अवैध खनन की सूचना पर राजस्व टीम के साथ पहुंचे नायब तहसीलदार ऋषि दीक्षित ने ट्राली को पकड़ लिया। खनन माफियाओं से तीखी नोकझोंक होने लगी मिट्टी भरी ट्राली को छुड़ाने की काफी जद्दोजहद होने के बाद खनन माफियाओं ने मिट्टी भरी ट्राली के आगे मोटरसाइकिल डालकर रोड जाम कर जबरदस्ती मिट्टी से भरी ट्राली को छीनने का प्रयास किया गया। इसके बाद सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न होने के मामले में लेखपाल शोएब पुत्र मरगूब अहमद ने नायाब तहसीलदार आदेश पर घुंघचाई थाने पर पंकज बाजपेई, वीके व संजय बाजपेई सहित चार अज्ञात पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया है। अवैध खनन में लिप्त लोगों पर कार्रवाई होने से हड़कम्प मच गया है।