पीलीभीत: बड़े पैमाने पर खनन से कृषि भूमि बन रही तालाब 

पूरनपुर, पीलीभीत। खनन माफिया बड़े पैमाने पर अवैध खनन कर कृषि भूमि को तालाब में तब्दील करने का काम कर रहे है। 

तहसील क्षेत्र में एक दर्जन से ज्यादा मठलोडर मशीन व लगभग सौ ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से लगातार अवैध खनन का गोरख धंधा जोरों पर चल रहा है। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर नगर तक लोगों को तेज  दौड़ते खनन माफिया को ट्रैक्टर ट्रालियों उड़ती मिट्टी से परेशान राहगीरों की मुसीबत बनी हुई है।

ऐसे में दुर्घटना होने की आशंका भी बनी रहती है। लेकिन खनन माफिया लगातार अवैध खनन के गोरख धंधे से लगातार फल फूल रहे हैं। पूरनपुर व कलीनगर तहसील क्षेत्र में इन दिनों लगातार एक दर्जन से ज्यादा मठलोडर व लगभग सौ ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से कृषि भूमि से बड़े पैमाने पर अभय तरीके से खनन किया जा रहा है। अवैध खनन के गोरख धंधे से लगातार खनन माफिया फल फूल रहा है।

ऐसे में अगर सड़कों की बात की जाए तो नगर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार खनन माफिया की दौड़ रही ट्रैक्टर ट्रालियों से उड़ती मिट्टी राहगीरों के मुसीबत बनी हुईं हैं। थाना पूरनपुर, माधोटांडा,  सेहरामऊ उत्तरी, घुंघचिहाई क्षेत्र में लगातार विभिन्न जगहों पर खनन माफियाओं के द्वारा बड़े पैमाने पर खनन बेखौफ होकर खनन जा रहा है। तहसील प्रशासन के अधिकारियों की सांठगांठ कर खनन माफिया लगातार बेखौफ होकर बड़े पैमाने पर खनन कर कृषि भूमि को तालाब में तब्दील करने का काम कर रहे हैं।

इंसेट बयान – अशोक कुमार खनन अधिकारी।

पूरनपुर व कलीनगर तहसील क्षेत्र की शिकायत प्राप्त हो रही है, जल्द जांचकर  खनन माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की‌ जायेगी, पूरे जिले में लगभग 963 परमिशन जारी की गई है

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें