पीलीभीत: सपा में सभी इकाइयां भंग, फिर कैसे परवान चढ़ेगा निकाय चुनाव

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। निकाय चुनाव में तैयारियां जोरों पर हैं और सत्ता दल के अलावा अन्य राजनीतिक पार्टियों में भी आवेदक पहुंचने लगे हैं। प्रदेश में दूसरे नंबर की राजनीतिक पार्टी सपा की सभी इकाइयां भंग चल रही है। जिला प्रभारी जिले के बाहर है, इस बात से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिस राजनीतिक दल ने चुनावी जमीन तैयार नहीं की, उसके लिए चुनावी दौर कितना मुश्किलों भरा हो सकता हैं।

समाजवादी के जिला प्रभारी जिले से बाहर

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानसभा चुनाव में करारी शिकस्त मिलने के बाद प्रदेश भर की सभी इकाइयां भंग कर दी थी, इसके बाद बरेली के पूर्व सांसद वीरपाल सिंह यादव को पीलीभीत में जिला प्रभारी बनाया गया था। पूर्व सांसद के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान भी कुछ खास रंग नहीं लाया और आधे अधूरे अभियान को छोड़कर जिला प्रभारी जिला छोड़ चुके हैं।

अब रही बात निवर्तमान जिलाध्यक्ष जगदेव सिंह जग्गा और महामंत्री युसूफ कादरी सपा के इमरजेंसी दौर में भी कुर्सी पर रह कर पार्टी की कमान संभाले हुए हैं। निकाय चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही सत्ता दल पूरे जोश के साथ चुनावी रणनीति बना रहा है। वहीं दूसरी ओर सपा में अखिलेश यादव से तन-मन का लगाव रखने वाले लोग ही दिखाई दे रहे हैं। चुनाव में दावेदारी के साथ लोग भाजपा के बाद साईकिल की सवारी करना पसंद कर रहे है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें