दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पूरनपुर में प्रसव के दौरान बच्चे की मौत होने का प्रकरण लंबे समय से चल रहा है। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पर गलत जांच आख्या लगाने की बात कही गई। इसके साथ ही पीड़ित ने परेशान होकर सीएमओ दफ्तर पर धरना देने की धमकी भी दे दी है।
पूरनपुर के रजागंज देहात निवासी इकरार हुसैन ने बताया कि 12 फरवरी 2020 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्रसव के दौरान स्टाफ नर्स की लापरवाही के चलते नवजात शिशु की मौत हो गई थी। इसके बाद पीड़ित लगातार न्याय के लिए अधिकारियों के दफ्तरों में चक्कर काट रहा है। इतना ही नहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी पर आरोप है कि आईजीआरएस की शिकायत के जवाब में झूठी जांच आख्या लगाई गई है।
इकरार हुसैन ने बताया कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिकेत पहले मदद करने की बात करते रहे और बाद में रंगदारी मांगने की झूठी आख्या लगाकर उनको फसाने का काम कर रहे हैं। इससे परेशान होकर दंपति ने सीएमओ कार्यालय पर सोमवार को धरना देने की चेतावनी दी है।
बयान- डा0 अनिकेत गंगवार, प्रभारी चिकित्साधिकारी।
प्रकरण काफी पुराना है और आरोपित नर्स सस्पेंड हो चुकी है। रिपोर्ट में कोई गलत आख्या नहीं लगाई गई, दोनों पक्षों के बयान लेकर जांच रिपोर्ट भेजी जाती है।