दैनिक भास्कर ब्यूरो
पीलीभीत। जिले पर उच्चाधिकारियों के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाकर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली शिकायत भेजी गई है। जिले भर में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने जिला अध्यक्ष राजीव कुमार और जिला मंत्री चंदन सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को मांग पत्र भेजते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है।
मांग पत्र में कहा गया है कि उच्च अधिकारी मनमाने तरीके से चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं और नौकरी से निकालने की धमकी भी देते हैं। जिलेभर में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को संविदा की नौकरी बताकर डराया जाता है। इतना ही नहीं नौकरी समाप्ति की आए दिन धमकी मिलती है। जिला पुरुष चिकित्सालय में विगत 6 माह से रोगियों के लिए खाना बनाने के लिए कर्मचारी नहीं है। मनमानी व्यवस्था के चलते दो वार्ड आया मीरा और बबीता की ड्यूटी लगा दी गई।
इसके बाद उच्च अधिकारी लगातार दोनों का उत्पीड़न कर रहे हैं और बिना अवकाश पर भेजें मनमाने तरीके से कम करा रहे हैं। कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग नई दिल्ली को भेजे पत्र में शोषण के खिलाफ आवाज उठाते हुए उच्च अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।