पीलीभीत : शौचालय आवंटन में धांधली का आरोप, जाँच पर उठे सवाल

दैनिक भास्कर ब्यूरो ,

बिलसंडा ,पीलीभीत। ग्राम पंचायत फिरसाह चुराह के प्रधान पर एक ही नाम से दो बार शौचालय आवंटन कराकर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगा है। शिकायतकर्ता का कहना है कि शिकायत के बाद अब जिम्मेदार अफसर मामले को खाना पूरी करके निपटने में लगे हुए है।

ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत फिरसाह चुराह निवासी संतोष कुमार ने डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में कहा है कि ग्राम पंचायत में जिन लाभार्थियों को वर्ष 2014 -15 में शौचालय आवंटित किए गए थे, अब वर्तमान प्रधान ने उन्हीं लाभार्थियों को फिर से करा दिए। इतना ही नहीं शौचालय निर्माण के लिए मिली धनराधि को भी ठिकाने लगा दिया, जबकि धरातल पर कोई भी शौचालय का निर्माण कार्य मौके पर नहीं हुआ है।

सरकारी अभिलेखों में निर्माण दर्शाकर धनराधि का बन्दरबांट कर लेने का आरोप लगाया है। संतोष कुमार ने शिकयती पत्र में आरोप लगाया है कि वर्ष 2014 -15 में गाँव के ही सुरेश चंद्र पुत्र शंकर लाल व नन्ही बेगम पत्नी बाबू खा, सुखवीर पुत्र रघुनाथ व सोनू पुत्र रामबहादुर समेत 23 लोगों को शौचालय आवंटित हुए थे, उसके बाद वर्ष 20-21 व 22 -23 में इन्ही लोगों को ग्राम प्रधान ने शौचालय आवंटित करा दिए।

इतना ही नहीं इस तरह के 23 लाभार्थियों को दोबरा शौचालय आवंटित किये गए। डीपीआरओ के निर्देश पर एडीओ पंचायत हरीश भारतीय ने गाँव जाकर जाँच की, एडीओ पंचायत ने सुनीता ,सुखवीर व वीरेन्द्र तीनों लाभार्थियों पर रिकवरी भी निकली है। जबकि गाँव में 23 शौचालय का पैसा निकालकर बंदरबांट किया गया है।

बयान- अमित शुक्ला बीडीओ

एक ही लाभार्थी को दोबारा शौचालय आवंटित करना नियमानुसार गलत है, अगर ऐसा हुआ है तो जाँच कराकर कार्रवाई कराई जाएगी।

Dainikbhaskarup.com अब WhatsApp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरें
https://whatsapp.com/channel/0029Va6qmccKmCPR4tbuw90X

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें