
दैनिक भास्कर ब्यूरो
बिलसंडा-पीलीभीत। बाइक सवार युवक के अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में एक नाबालिग बालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर हालत में बालक को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजा है। घटना मंगलवार देर रात की है।
थाना क्षेत्र के गाँव मुड़गवा निवासी प्रतिपाल पुत्र परमेश्वरी दयाल बाइक से जा रहा था। साथ ही उसका भतीजा सानू वर्मा पुत्र संतोष वर्मा उम्र करीब 12 वर्ष पीछे बैठा थे। सुहेला भट्टा के पास प्रतिपाल की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिसमें मौके पर प्रतिपाल की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के भतीजे सानू वर्मा की हालत गंभीर होने पर परिजनों द्वारा बरेली के एक अस्पताल में में भर्ती कराया गया। घायल का इलाज चल रहा है। फिलहाल पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुटी है।