पीलीभीत : बिजली कटौती से नाराज भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में किया प्रदर्शन

दैनिक भास्कर ब्यूरो

पीलीभीत। पूरनपुर में बिजली कटौती के बाद भाकियू कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर में पहुंचकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। समस्या का समाधान ना होने पर विद्युत उपखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। पूरनपुर तहसील क्षेत्र के गांव व कस्बे में बिजली कटौती को लेकर क्षेत्रीय लोग बेहद परेशान है। 33 केवी रोस्टिंग के नाम पर बिजली विभाग लगातार कटौती कर रहा है। इसके चलते क्षेत्रीय लोगों को दिन व रात में भारी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं दूसरी ओर स्कूली बच्चों के हाफ एयरली पेपर चल रहे हैं और बिजली कटौती से बेहद परेशान है। इसको लेकर मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने पूरनपुर तहसील परिसर में पहुंचकर बिजली कटौती समस्या को लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

वहीं भाकियू के पदाधिकारीयों ने समस्या का समाधान न होने पर विद्युत उपखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है, जिसकी जिम्मेदारी तहसील प्रशासन प्रशासन व बिजली विभाग बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी। विरोध प्रदर्शन करने वाले में मंडल उपाध्यक्ष लालू मिश्रा, कमला देवी, सावित्री देवी, सचिन, जयप्रकाश आदि लोग मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें